Top News

कटनी- बिस्टा कंपनी के 7 कर्मियों के साथ ग्राम के बदमाश पर्वती के लोगों ने हमला कर घायल कर दिया

 

www.qarantnews.com

QARANT NEWS::शरद यादव:: कटनी जिले में रेत का ठेका लेने वाली बिस्टा कंपनी में काम करने वाले कर्मियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके 5 से 7 घायल कर्मियों के साथ पिपरिया ग्राम के बदमास प्रवत्ति के लोगों द्वारा बंदूक की बट व डण्डों से हमला कर घायल कर दिया गया है, घायल सभी कर्मी नदी से रेत चोरी करने वालो को रोकने का काम करते है जिस चीड़ से उन पर नदियों से रेत चोरी करने वाले बदमास प्रवत्ति के लोगो द्वारा उन पर हमला किया है सभी घायलों ने इस घटना के तुरंत बात बरही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और जो कर्मी गंभीर गंभीर रूप से घायल हुए है उनका जिले के  निजी अस्पताल  में इलाज़ चल रहा है.. बरही पुलिस ने इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है कि मारपीट का कारण क्या है और किन लोगों द्वारा मारपीट की गई है। 

Post a Comment

और नया पुराने