Ticker

6/recent/ticker-posts

बोरवेल कराने के नाम पर PHE विभाग के बाबू ने किसान से ठग लिए ₹50000,

बोरवेल कराने के नाम पर PHE विभाग के बाबू ने किसान से ठग लिए ₹50000,

जनसुनवाई में मामला हुआ निराकृत।


उमरिया।मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में आम जनों की समस्याओं को सुनने के साथ अधिकारियों व्दारा कार्यवाही भी की जा रही है , जिससे आम जनो को उसका लाभ मिल रहा है,टीकाराम राठौर पिता स्व० हीरा लाल राठौर निवासी ग्राम महरोई का कहना है कि बोरवेल कराने के नाम पर पीएचई विभाग में पूर्व में पदस्थ राजू सिंह मरावी व्दारा तीन किश्तों में 50 हजार रूपये की राशि ले ली गई, लेकिन उनके व्दारा न तो बोरवेल कराया गया और न ही राशि वापिस की गई,


आवेदक टीकाराम व्दारा इसकी शिकायत कलेक्टर की जनसुनवाई तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थाने मे भी की गई,जिसके बाद सायबर सेल की मदद से आवेदक को राजू सिंह मरावी से 50 हजार रूपये की राशि वापस कराई गई,राशि मिलने के बाद टीकाराम ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर उमरिया, पुलिस अधीक्षक उमरिया को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिकायत को खारिज करने का आवेदन दिया।

(ब्यूरो रिपोर्ट)



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ