भीषण सड़क दुर्घटना में युवक की मौत,मौके पर पहुंची पुलिस।
A young man died in a horrific road accident, police reached the spot.
उमरिया जिले के पाली थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में सड़क हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है,बता दें मंगलवार को यह हादसा हुआ है जिसमें पेंड्रा गौरेला निवासी रमेश सिंह नामक मजदूर की मौत हुई है,मृतक ग्राम बरहाई मे मजदूरी का कार्य करता था घटना पाली के आगे शहडोल की ओर मुदरिया के समीप हुई है ।
घटना की जानकारी के बाद पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और मृतक का शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
(ब्यूरो रिपोर्ट पाली)


0 टिप्पणियाँ