Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ में सात शिकारी गिरफ्तार,जंगली सूअर के शिकार का मामला।

बांधवगढ़ में सात शिकारी गिरफ्तार,जंगली सूअर के शिकार का मामला।






उमरिया।वन परिक्षेत्र मानपुर (बफर) अन्तर्गत मुखबिरों से प्राप्त सूचना अनुसार बीट बल्हौंड़ के बसन्तपुर टोला के 01 खेत में 01 नग जंगली सुअर के मृत होने की खबर अनुसार मानपुर बफर की टीम द्वारा मौका स्थल की जाँच की गई जिसमें पाया गया कि जंगली सुअर को तेज धारदार हथियार से मारा गया है,परिस्थिति अनुसार तुरन्त जाँच हेतु टीम गठित कर मुखबिर सक्रिय किये गये जिसके पश्चात् ग्राम बल्हौंड़ एवं टिकुरीटोला से संदिग्ध आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया,पूंछतांछ के दौरान आरोपीगण क्रमशः भगोले कोल पिता सिज्जू कोल उम्र 40 वर्ष साकिन बल्हौंड़,दरवारीलाल पिता फुदई कोल उम्र 32 वर्ष,श्यामलाल पिता बीरन कोल उम्र 32 वर्ष, दीनू पिता लालू कोल उम्र 30 वर्ष, छोटेलाल पिता श्यामलाल कोल उम्र 32 वर्ष, मिठाईलाल पिता गोविन्द कोल उम्र 50 वर्ष, सुनील पिता सिज्जू कोल उम्र 30 वर्ष उक्त सभी निवासी टिकुरीटोला द्वारा अपना जुर्म कबूल किया गया। प्रकरण में वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 यथा संसोधित 2022 धारा 09, 39, 51 के तहत वन अपराध प्रकरण पंजीवद्ध कराकर आरोपियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए मान्नीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मानपुर के समक्ष पेश किया गया है जहां से सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ