आधा दर्जन दबंगों ने घर में घुसकर दंपति को लाठी डंडे से वारकर किया घायल,जादू टोने के शक में वारदात की आशंका।
उमरिया।थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम अमड़ी में आधा दर्जन दबंगों ने घर में घुसकर लाठी डंडे से एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की है जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया है,इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी को भी दबंगों ने बेदम पीटा है,घटना की जानकारी के बाद घायल विशाल पिता धन्नू बैगा को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,वहीं पत्नी रेशमा ने बताया है कि उसके पड़ोसी भल्लू, सुरेन्दा, गुड्डा, गिरजा, नन्नी और जामवती ने जादू टोने के शक में उसके पति को लहूलुहान किया है,हालांकि इस मामले की सच्चाई पुलिस की जांच के बाद सामने आ पाएगी।
आधा दर्जन दबंगों ने घर में घुसकर दंपति को लाठी डंडे से वारकर किया घायल,जादू टोने के शक में वारदात की आशंका।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ