ग्राम निपानिया में किसानों को बांटे गए निशुल्क सोयाबीन के बीज,विधायक बांधवगढ़ ने किया वितरण।
उमरिया।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत ग्राम निपनिया में शिविर का आयोजन विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया । शिविर में 50 कृषकों को सोयाबीन बीज, बांधवगढ़ प्रोड्यूसर कंपनी नौरोजाबाद सस्तरा वैल्यू चैन पार्टनर के माध्यम से निःशुल्क वितरण कराया गया । विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह द्वारा बीज को उपचारित कर बोनी करने के लिए कृषकों को सलाह दी तथा इस बीज से उत्पादित फसल में से ही अगले सीजन के लिए बीज तैयार करे।
ग्राम निपानिया में किसानों को बांटे गए निशुल्क सोयाबीन के बीज,विधायक बांधवगढ़ ने किया वितरण।
उपसंचालक कृषि संग्राम सिंह मरावी द्वारा कृषकों को सोयाबीन फसल की कृषि कार्य की तकनीक का मार्गदर्शन दिया गया। प्रदर्शन बीज को डी.एस.आर. पद्धति से कतार बोनी करने तथा बोनी के पूर्व बीज को बीजोपचार से उपचारित करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ