Top News

बाघ के हमले से महिला घायल,जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।



उमरिया।जिले के विश्वविख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर परिक्षेत्र से समीपी ग्राम ग्राम सेमरिया से लगे जंगल में महुआ बीनने गई एक महिला को बाघ ने हमला कर घायल कर दिया है,घटना रविवार की सुबह की है जब 38 वर्षीय रीना बैगा महुआ बीनने घर से लगे जंगल की ओर गई थी जहां झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर घायल कर दिया है,घटना की जानकारी के बाद पार्क प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची है और घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराया जा रहा है वहीं पार्क प्रबंधन की टीम ने घायल महिला का संपूर्ण उपचार कराने की जिम्मेदारी की है,परिक्षेत्राधिकारी विजय शंकर श्रीवास्तव ने बताया है कि शनिवार को ग्राम पिपरिया निवासी 14 वर्षीय बालक विजय कोल के ऊपर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था उसी बाघ के द्वारा महिला के ऊपर हमले की संभावना है।

बाघ के हमले की तीसरी घटना।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के समीपी गांव में बाघ के हमले की यह तीसरी घटना है पूर्व की दो घटनाओं में एक महिला एवं एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो चुकी है वहीं रविवार की घटना में घायल महिला की गंभीर अवस्था को देखते हुए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है,इसी माह में 2 अप्रैल को पनपथा बफर में महुआ बीनने गई युवती के ऊपर बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था वहीं शनिवार धमोखर बफर परिक्षेत्र में 12 वर्षीय बालक बाघ के हमले से मौत की नींद सो चुका है।

सघन गश्ती, बाघ को जंगल के भीतर खदेड़ने की तैयारी।

परिक्षेत्राधिकारी धमोखर विजय शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिन के भीतर बाघ के हमले से हुई दो घटनाओं को देखते हुए पिपरिया एवं सेमरिया के समीपी जंगल में बाघ की सघन गश्ती कर तलाशी की जा रही एक हाथी एवं सुरक्षा श्रमिकों के माध्यम से बाघ को जंगल के भीतर खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है।


(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने