Top News

बांधवगढ़ में रेस्क्यू किए गए तीन माह के हाथी शावक की उपचार के दौरान मौत।



बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चार माह के हाथी शावक की मौत,उपचार के दौरान हुई मौत,एक दिन पूर्व बीमार हालत ने पनपथा बफर रेंज से अनाथ हाथी शावक का किया गया था रेस्क्यू

उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में रविवार की सुबह एक जंगली हाथी शावक की मौत हो गई है,मृत हाथी शावक को पार्क प्रबंधन ने एक दिन पहले पनपथा बफर परिक्षेत्र अंतर्गत जंगल में अनाथ अवस्था में रेस्क्यू किया था यह हाथी शावक अपने झुंड से बिछड़ गया था, मां से बिछड़ने के बाद शावक बीमार अवस्था में जंगल में घूम रहा था,रेस्क्यू के बाद प्रबंधन ने वन्य जीव चिकित्सकों के माध्यम से उसका शुरू किया लेकिन साथी शावक ने 24 में ही दम तोड़ दिया है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने