Top News

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राम जानकी मंदिर में श्रध्दालुओं के प्रवेश को मिली अनुमति

 

उमरिया  । क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व उमरिया द्वारा अवगत कराया गया है कि 7 सितंबर 2023 को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूजा करने हेतु बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में बांधवकिला पहाड़ी पर स्थित राम जानकी मंदिर में श्रध्दालुओ को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक प्रवेश की अनुमति दी गई है। उन्होने बताया कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक असीम श्रीवास्तव द्वारा जारी की गई अनुमति में श्रध्दालुओं के आवागमन हेतु मार्ग सुनिश्चित किया गया है । राष्ट्रीय उद्यान के अंदर एवं मार्ग में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग पूर्णत वर्जित रहेगा। धूम्रपान निषेध रहेगा। आग जलाने एवं अति ज्वलनशील पदार्थ परिवहन की अनुमति नही होगी। मात्र पूजा हेतु प्रतीकात्मक अग्नि प्रज्जल्वित करने की अनुमति होगी। संपूर्ण मार्ग एवं श्रध्दालुओ के समूह जहाँ एकत्रित होगे उन स्थानों पर वन कर्मचारी तैनात किए जायेगे। पर्यावरण सुरक्षा हेतु पालीथीन का उपयोग अथवा कोई भी वेस्टेज सामग्री पार्क के अंदर छोड़ना निषेध होगा। इस आयोजन हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस का यथोचित सहयोग प्राप्त किया जाएगा । राष्ट्रीय उद्यान के अंदर श्रध्दालु गण अपने ही उत्तर दायित्व पर न्यूनतम संख्या में प्रवेष कर सकेगे । वन्य प्राणी अथवा अन्य किसी कारण से उत्तरदायी बांधवगढ टाईगर रिजर्व का नही होगा । प्रवेश दिए जाने वाले समस्त व्यक्तियों का फोटो आईडी के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा तथा उनका विवरण रजिस्टर मे संधारित किया जाएगा। इसकी पुष्टि वापस आने पर की जाएगी। पार्क में हाथी की उपस्थिति को देखते हुए क्षेत्र संचालक स्वयं नीतिगत निर्णय लेने मे सक्षम होगे कि श्रध्दालुगण को पूजा स्थल पर प्रवेश की अनुमति दी जावे या नही । 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने