Top News

विधायक बांधवगढ ने चरण पादुका योजना के तहत तेंदुपत्ता संग्राहकों को वितरित की सामग्री

 

उमरिया . मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना वर्ष 2023 जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित उमरिया के वन परिक्षेत्र मंडल करकेली समिति के ग्राम पंचायत करकेली में महिला एवं पुरुष को चरण पादुका योजना के तहत विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह द्वारा पानी की बाटल, साड़ी का वितरण किया गया । इस अवसर पर एस डी ओ कुलदीप त्रिपाठी, वन परिक्षेत्र अधिकारी ,सिद्धार्थ सिंह,  , इंद्रपाल सिंह, राजेश पवार,शैलेंद्र सिंह गहरवार,बुध्यसेन सिंह, भैया बहादुर सिंह,विनय उर्मलिया,प्रदीप नापित, राजेश सिंह  साथ ही,नत्थू सिंह, सीता सरण बैगा, ग्राम पंचायत करकेली सरपंच संगीता सिंह, प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।



(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने