Attacked an old man after breaking into his houseउमरिया।जिले के बाँधवगढ टाइगर रिसर्व के जंगल की कोर सीमा से लगे ग्राम बमेरा में मंगलवार की रात एक बाघ ने ग्रामीण के घर मे घुसकर वृद्ध के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया है,55 वर्षीय घायल कम्मा यादव के गर्दन चेहरे और कमर में गंभीर चोट आई है,घटना की जानकारी के बाद पार्क प्रबंधन की टीम मौके के लिए रवाना हुई है और घायल को वाहन से जिला अस्पताल लाया जा रहा है,परिक्षेत्राधिकारी पतौर अर्पित मेराल ने बताया है कि बाघ के हमले से वृद्ध को गंभीर चोट आई है जिसका उपचार कराया जाएगा,घटना पार्क के पतौर परिक्षेत्र की है।


0 टिप्पणियाँ