उमरिया । कलेक्टर परिसर में जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन प्रमोद शुक्ला के द्वारा ग्रामीण जनों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई एवं ईव्ही्एम तथा व्हीव्हीपीएटी से अवगत कराते हुए उन्हें मतदान करनें हेतु प्रेरित किया । शपथ में ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादाओं को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’
(अंजनी राय की रिपोर्ट )

एक टिप्पणी भेजें