Top News

उप स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर चंदनिया को कायाकल्प एसेसमेंट के तहत राज्य स्तर से प्रथम श्रेणी प्राप्त करने की औपचारिक घोषणा

 

कायाकल्प अभियान के तहत मालाचुआ उप स्वा. द्वितीय एवं

बरबसपुर उप स्वा. केंद्र तृतीय स्थान पर

उमरिया ।भारत में स्वच्छता को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय एमओएचएफडब्ल्यू द्वारा शुरू की गई एक राष्ट्रीय पहल है ।  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरके मेहरा ने बताया गया कि 10 जुलाई 2023 को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी के द्वारा उमरिया के उप स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर चंदनिया विकासखंड पाली कायाकल्प एसेसमेंट के तहत राज्य स्तर से प्रथम श्रेणी 84.2 प्रतिशत प्राप्त करने की औपचारिक घोषणा की गई है।  उमरिया जिले में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु कायाकल्प अभियान के तहत द्वितीय स्थान पर मालाचुआ उप स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर विकासखंड पाली जिसने 83.3 प्रतिशत प्राप्त किए हैं। इसी कड़ी में बरबसपुर उप स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर विकासखंड मानपुर ने तृतीय स्थान 80.8 अंक प्राप्त किया है, शेष आठ उप स्वास्थ्य केंद्र प्रशस्ति के योग्य सूचीबद्ध किए गए हैं जिसमें हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर गौरैया, मुदरिया सुंदर दादर ब्लॉक पाली, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर झींगाताल कौडि़या अमड़ी विकासखंड करकेली एवं विकासखंड मानपुर से रथेली बल्हौड़ को चयनित किया गया है । कार्य के लिए चंदनिया से आरती पटेल , सी एच ओ मालाचुआ से सी एच ओ शबाना प्रवीण ,बरबसपुर सी एच ओ अंजुमन खान, टाटा ट्रस्ट सपोर्ट एजेंसी सुश्री निहारिका दुबे ,कंसलटेंट, डॉ श्वेता विश्वकर्मा जिला क्वालिटी मॉनिटर  प्राजीत कौर एमएमडी सीपीएचसी सलाहकार संजीव उइके, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अर्पिता सिंह चौहान एवं समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी एवं प्रबंधकीय अमले को कार्य के प्रति निरंतरता बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया है ।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने