Top News

बाँधवगढ में फिर हुई बाघ की मौत,बाघों की आपसी लड़ाई में मौत का प्रबंधन ने किया दावा।


बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में फिर हुई बाघ की मौत,खितौली कोर जोन के डोभा बीट के जंगल की घटना,आपसी लड़ाई में मादा बाघ की मौत होने का प्रबंधन ने किया दावा।


उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिसर्व में फिर एक बाघिन की मौत हो गई है घटना की जानकारी गुरुवार को पार्क के गश्ती दल को उस दौरान हुई जब वे रुटीन निगरानी के तहत खितौली कोर जोन के डोभा बीट अंतर्गत आरएफ 374 के जंगल में गश्ती कर रहे थे,जहां गश्ती दल को बाघिन का शव मिला जिसके बाद प्रबंधन के उच्च अधिकारीयों को इस घटना की सूचना दी गई,घटना की सूचना के बाद उच्च अधिकारी,डॉग स्कॉयड एवं फोरेंसिक टीम घटनास्थल पंहुची जहां मृत बाघिन का पीएम कराकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया,प्रबंधन ने दावा किया है दो बाघों की आपसी लड़ाई में इस बाघिन की मौत हुई है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने