Top News

अनियन्त्रित बुलेरो पेड़ से टकराई,एक कि मौत चार घायल।


उमरिया जिले में भीषण सड़क हादसे में एक कि मौत चार घायल,तेज गति से बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के कारण हुआ हादसा,108 एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,घटना स्थल पंहुची पुलिस।नौरोजाबाद थाने के देवरा की घटना।



उमरिया।जिले के नौरोजाबाद थाना अंतगर्त ग्राम देवरा के समीप एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे तेज गति से बुलेरो वाहन सड़क से अनियंत्रित होकर किनारे पेड़ से जा टकराया,इस दुर्घटना में बुलेरो में सवार सुहैल अहमद की मौके पर मौत हो गई बुलेरो वाहन की पेड़ से टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए  है घटना में चार अन्य लोग घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने