Top News

शहडोल में दो ट्रकों की भिंड़त में दोनों चालकों की मौत।


शहडोल में दो ट्रकों की आपसी भिड़ंत में दोनों चालको की मौके पर मौत।तेज गति से टकराने के कारण ट्रकों के उड़े परखच्चे,शहडोल बाईपास NH 43 की घटना।



शहडोल नेशनल हाइवे 43 में गुरुवार की सुबह एक बड़े हादसे में दो लोगों की घटना स्थल में मौत हो गई,भीषण सड़क दुर्घटना में दो ट्रक आमने सामने टकराये हैं तेज गति से होने के कारण टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए हैं घटना की जानकारी के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पंहुचा है और अग्रिम।कार्यवाही शुरू कर दी गई ही,बता दें टकराने वाले ट्रकों में से एक बुरहानपुर से चावल लोडकर शहडोल की तरफ आ रहा था वहीं सामने से शहडोल से एलबेस्टर शीट लेकर बुढार जा रहा ट्रक किश बाईपास नेशनल हाइवे में भिड़ंत हुई है,घटना मेडिकल कॉलेज के समीप चांपा में घटित हुई है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने