Top News

कक्षा 11वीं की छात्रा परीक्षा देते जाते समय हुई सड़क दुर्घटना का शिकार,मौके पर मौत।


उमरिया में बाइक से परीक्षा देने जा रही कक्षा 11 वीं की छात्रा सड़क हादसे की शिकार,मौके पर हुई मौत,बाइक में अपने सहेली एवं परिजन के साथ जा रही छात्रा के दोपहिया वाहन को ट्रक में मारी ठोकर,मौके पर पंहुची पुलिस,जांच जारी घुलघुली करकेली मार्ग में सकरवार के समीप घटना। 


उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत घुलघुली करकेली मार्ग में सकरवार के समीप बुधवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में परीक्षा देने जा रही एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई,मृतक छात्रा गीता पिता नत्थू महार उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम जुड़वानी है उसके साथ सहेली भी मौजूद थी और परिजन बाइक चले रहे थे, जहां सकरवार में ट्रक द्वारा बाइक को ठोकर मार दी गई।घटना में अन्य को कोई चोटें नही आई हैं घटना की जानकारी के बाद नौरोजाबाद थाने की पुलिस मौके पर पंहुची और घटना के कारणों की जांच की जा रही है

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने