श्रमदान कर बोरी बंधान किया और जल संरक्षण का दिया संदेश,ग्राम प्रस्फुटन समिति का नवाचार।
By doing voluntary work, sacks were tied and the message of water conservation was given, an innovation of Gram Prasphutan Samiti.
संभाग समन्वयक भीम सिंह एवं जिला समन्वयक रविन्द्र शुक्ला के मुख्य अतिथि मे कार्यक्रम आयोजित
उमरिया।जन अभियान परिषद ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चिल्हारी की बैठक आयोजित की गई जिसमें जन अभियान परिषद संभाग समन्वयक भीम सिंह जी एवं जिला समन्वयक रवींद्र शुक्ला के मुख्य अतिथि मे बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। चिल्हारी सेक्टर के सभी ग्रामों से आए हुए समिति के अध्यक्ष सचिव सदस्य सीएमसीएलडी छात्रों से संवाद किया गया और गांव के समग्र विकास की कार्य योजना बनाई गई तत्पश्चात पुराणिक जी नाला में बोरी बंधान श्रृमदान किया गया जिसमें भारी संख्या पर जल संवर्धन से जुड़कर बोरी बंधान में समिति के लोग हिस्सा लिए और श्रमदान किया गया जिसमें संभाग समन्वयक भीम सिंह एवं जिला समन्वयक रवींद्र शुक्ला स्वयं बोरी में रेत मिट्टी भरकर बोरी बंधान मे श्रमदान में हिस्सा लिया और लोगों को इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने का आग्रह किया ।
See video -
संभाग समन्वय श्री सिंह ने कहा कि बोरी बंधान जल संवर्धन एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य जल संरक्षण और संवर्धन करना है। इसमें नदियों, तालाबों और अन्य जल स्रोतों में बोरी बंधान करके जल को संरक्षित किया जाता है। यह जल गंगा संवर्धन अभियान का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जल की एक-एक बूंद को सहेजना है,जन अभियान परिषद के माध्यम से निरंतर ऐसे अनेकों कार्य किया जा जन अभियान परिषद मध्य प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य समाज के समग्र विकास के लिए शासन और स्वैच्छिक संगठनों को एक मंच पर लाना है।जन अभियान परिषद के मुख्य उद्देश्य समाज के समग्र विकास के लिए शासन और स्वैच्छिक संगठनों को एक मंच पर लाना स्वैच्छिक संगठनों की गतिविधियों को प्रोत्साहित करना समाज के वंचित वर्गों के लिए काम करना जन अभियान परिषद की गतिविधियाँ जन अभियान परिषद समग्र ग्राम विकास के लिए काम करती है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, और जल संरक्षण जैसे क्षेत्र शामिल है।परिषद जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण और प्रबंधन के लिए काम करती है। *वही जिला समन्वयक श्री रवींद्र शुक्ला* ने कहा कि जन अभियान परिषद
इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को नेतृत्व क्षमता विकास के लिए प्रशिक्षित करती है ।जन अभियान परिषद मध्य प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, और इसके प्रयासों से समाज के विभिन्न वर्गों को लाभ पहुंच रहा है । जल संरक्षण बोरी बंधान से जल को संरक्षित किया जा सकता है, जिससे जल की कमी नहीं होत- *जल स्तर वृद्धि* बोरी बंधान से जल स्तर में वृद्धि होती है, जिससे भूजल की कमी नहीं होत: बोरी बंधान से सिंचाई के लिए जल उपलब्ध होता है, जिससे कृषि उत्पादन बढ़ता है। बोरी बंधान से पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध होती है उपस्थित जनों को जल संरक्षण बोरी विधान के होने वाले लाभ बताया गया और जल संरक्षण को बढ़ावा देते हुए सभी से आग्रह किया गया कि अपने-अपने गांव में जल संरक्षण नदी नालों में बोरी बंधान कर जल संरक्षण किया जा सकता है वही ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर हर्ष व्यक्त करते हुए अध्यक्ष सचिव सदस्यों को बधाई प्रेषित किए ।इस अवसर पर ब्लांक समन्वयक महेंद्र सिंह , सरपंच अरुणा दिनेश कोल, सचिव सुखदेश श्रीवास्तव, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता,जया सेवा समिति अध्यक्ष देव प्रकाश गौतम ,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष राजर्षि मिश्रा/सचिव भैया दयाल साहू , परामर्शदाता अन्नपूर्णा सोनी , अमृतलाल जायसवाल नावँकुर संस्था अध्यक्ष रामसजीवन जैसवाल, केदार सोनी, पंकज पांडे ,नारद प्रजापति अंकित विश्वकर्मा , दिलीप सेन अरविंद नामदेव लालवा पटेल नन्हे काछी, नंद कुमार यादव , संदीप काछी रोशन सिंह, अजय द्विवेदी , हर्ष सिंह ,ओमप्रकाश तिवारी, नागेंद्र जैसवाल , शिल्पा सोनी संदीपा श्रीवास्तव , आकांक्षा सिंह , गोलू सिंह सहित सैकड़ो की संख्या पर लोग उपस्थित रहे।
चिल्हारी से राजर्षि मिश्रा की रिपोर्ट -

0 टिप्पणियाँ