VIDEO:अनियंत्रित कार सड़क के किनारे पलटी,चार घायल,बाल बाल बची जान।
Uncontrolled car overturned on the side of the road, four injured, narrowly escaped death.
उमरिया।जिले के इंदवार थाना अंतर्गत अमरपुर चौकी के ग्राम चिल्हारी पुराणिक जी के खेत के पास देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई है,
See video:-
कार में चार लोग सवार थे गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोटे नहीं लगी,घटना की जानकारी के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची है और घायलों को अमरपुर स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया,घायलों को मामूली चोटे आई है थाना प्रभारी ने बताया है मामले की जांच की जा रही है।
अमरपुर से राजर्षि मिश्रा की रिपोर्ट।

0 टिप्पणियाँ