पत्नी ने आवेश में कर दी पति की हत्या,गिरफ्तार,घरेलू विवाद के कारण हुई वारदात,
Wife kills husband in a fit of rage, arrested; incident stems from domestic dispute
उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम सिंहवाड़ा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,जहां घरेलू विवाद के चलते आवेश में आई पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी,रानी कोल नामक महिला ने अपने पति पर बेरहमी से डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी है।
See video
घटना की जानकारी मिलते ही नौरोजाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लेते हुए कार्यवाही आरंभ कर दी और आरोपी महिला रानी कोल को गिरफ्तार कर लिया है,बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो आज एक वारदात में तब्दील हो गया, पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है l
(ब्यूरो रिपोर्ट)

0 टिप्पणियाँ