Ticker

6/recent/ticker-posts

पन्ना टाइगर रिजर्व में हथिनी ने जुड़वा बच्चे पैदा कर रचा इतिहास,साउथ अफ्रीका,श्रीलंका और थाईलैंड के बाद भारत में हथिनी के जुड़वा बच्चे पैदा होने की चर्चित घटना

पन्ना टाइगर रिजर्व में हथिनी ने जुड़वा बच्चे पैदा कर रचा इतिहास,साउथ अफ्रीका,श्रीलंका और थाईलैंड के बाद भारत में हथिनी के जुड़वा बच्चे पैदा होने की चर्चित घटना

A female elephant created history by giving birth to twins in the Panna Tiger Reserve. After South Africa, Sri Lanka and Thailand, the famous incident of the birth of twins to an elephant in India is becoming famous.




MP के पन्ना टाइगर रिज़र्व में बाघों के साथ-साथ हांथियों का कुनबा भी बढ़ रहा है। यहाँ की हथिनी अनारकली ने एक साथ दो मादा बच्चों को जन्म दिया है,आमतौर पर हथिनी एक ही बच्चे को जन्म देती है,पन्ना टाइगर रिज़र्व के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी हथिनी ने तक़रीबन 3 घण्टे के अंतराल में दो बच्चों को जन्म दिया है,इन नन्हे मेहमानों के आने से पन्ना टाइगर रिज़र्व में खुशी का माहौल है,इन नये मेहमानों के आने के साथ ही पीटीआर में हांथियों का कुनबा बढ़कर 21 हो गया है।

See video




अनारकली का रोचक इतिहास  
हथिनी अनारकली के पन्ना आने की भी दिलचस्प दास्तान है,बताया गया है क़ि 18 वर्ष की उम्र में हथिनी अनारकली को जून 1986 में सोनपुर के मेले से पन्ना लाया गया था। तभी से यह हथिनी पन्ना टाइगर रिज़र्व में हांथियों के कुनबे में शामिल है,पन्ना टाइगर रिज़र्व में तक़रीबन 39 वर्ष तक अपनी सेवाएं देने के साथ इस हथिनी ने हांथियों के कुनबे को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अनारकली ने पन्ना टाइगर रिज़र्व में अब तक 6 बार बच्चों को जन्म दिया है,छठवीं बार इस हथिनी ने दो मादा बच्चों को जन्म देकर चर्चा में है।

जुड़वा बच्चे पैदा करने में हाथी -
सामान्य रूप से हाथी एक बार में केवल एक ही बच्चे (calf) को जन्म देते हैं।
गर्भावस्था की अवधि लगभग 22 महीने (लगभग 2 साल) होती है, जो सभी स्तनधारियों में सबसे लंबी होती है।
अब तक दर्ज किए गए मामलों में जुड़वा बच्चों का जन्म 1% से भी कम होता है।
ज्यादातर जुड़वा बच्चे या तो गर्भ में मर जाते हैं या जन्म के कुछ दिनों बाद मर जाते हैं, क्योंकि मादा हाथी का शरीर एक साथ दो बच्चों को पालने के लिए पूरी तरह अनुकूलित नहीं होता।
कुछ प्रसिद्ध उदाहरण:
2006, दक्षिण अफ्रीका: एक जंगली अफ्रीकी हाथी ने जुड़वा नर बच्चों को जन्म दिया था (दोनों जीवित रहे, बहुत दुर्लभ)।
2022, श्रीलंका: एक गर्भवती हाथी में अल्ट्रासाउंड से जुड़वा बच्चे दिखे थे, लेकिन बाद में एक की मृत्यु हो गई और केवल एक ही जीवित पैदा हुआ।
2024, थाईलैंड: एक कैद में रखी गई हाथी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया (एक नर, एक मादा), जो बहुत चर्चित घटना थी।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ