Ticker

6/recent/ticker-posts

पश्चिम बंगाल से खजुराहो जा रही सवारी क्रूज़र उमरिया में ट्रक से टकराई,10 घायल एक की मौत, बरम बाबा के समीप हादसा।

उमरिया में बड़ा सड़क हादसा:

पश्चिम बंगाल से खजुराहो जा रही सवारी क्रूज़र उमरिया में ट्रक से टकराई,10 घायल एक की मौत, बरम बाबा के समीप हादसा।

Passenger cruiser going from West Bengal to Khajuraho collided with a truck in Umaria, 10 injured, one dead, accident near Baram Baba.






उमरिया जिले में रविवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है नेशनल हाईवे-43 पर चंदिया थाना क्षेत्र के बरम बाबा ढाबा के पास रविवार सुबह आज लगभग 5:30 बजे तूफान फोर व्हीलर और ट्रक की तेज़ भिड़ंत में 10 लोग घायल हो गए है जिसमे एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई है,पश्चिम बंगाल से ये सभी यात्री क्रूज़र वाहन में सवार होकर खजुराहो जा रहे थे उमरिया में हादसे का शिकार हो गए बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फोर व्हीलर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई,सूचना मिलते ही 108 सेवा के जिला प्रबंधक सत्येंद्र कुमार वर्मा के निर्देश पर तीन एंबुलेंस मौके पर पहुँचीं और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय उमरिया के लिए रवाना किय गया।

वीडियो देखें -


चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार घायलों में से एक व्यक्ति की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है, जिसे डॉक्टरों की टीम विशेष निगरानी में ले रही है। बाकी घायलों का उपचार जारी है,घटना स्थल जिला मुख्यालय उमरिया से लगभग 15 किलोमीटर दूर है। हादसे के कारण कुछ समय के लिए NH-43 पर यातायात प्रभावित भी हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर यातायात को सामान्य कराया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

खबर है कि इस दर्दनाक हादसे में 65 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई है,सूत्रों की माने तो ये सभी यात्री बंगाल से खजुराहो जा रहे थे,खबर है कि कटनी की तरफ जाते हुए बरम बाबा के पास तूफान वाहन खड़े ट्रक से टकराई है।
सड़क दुर्घटना में घायलों के नाम
सुजीत गोस्वामी उम्र 39
हजारीलाल माली उम्र 47
शंकर मंगल उम्र 64
जयंती घोष उम्र 55
भारती माली उम्र 45
सौरभ माली उम्र 55
शकील मंडल उम्र 56
शिवपाल उम्र 60
Unkown - 60

 
(ब्यूरो रिपोर्ट)





Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ