सेंट्रो कार की ठोकर से सांभर की मौत,बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुआ हादसा।
Sambhar dies after being hit by a Centro car, accident occurred in Bandhavgarh Tiger Reserve.
उमरिया।विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र में कार की ठोकर से सांभर की मौत हुई है घटना की जानकारी के बाद पार्क प्रबंधन ने कार को जब्त किया है और मृत सांभर का निर्धारित प्रक्रिया के तहत पीएम कराकर शवदाह कर दिया है इस दुर्घटना के मामले में कार चालक की तलाश की जा रही है।
पार्क प्रबंधन के द्वारा जारी किया गया प्रेस नोट:
आज दिनांक 22/11/2025 को वन परिक्षेत्र धमोखर के कर्मचारियों द्वारा नियमित गश्ती के दौरान पी-114 से लगे राजस्व क्षेत्र उमरिया – ताला रोड, ग्राम ददरा महामन(महामन बस स्टॉप के पास) एक मादा सांभर मृत अवस्था में प्राप्त हुई।
मौके का निरीक्षण करने पर निम्न तथ्य प्राप्त हुए—
1. घटनास्थल के समीप टायर घसीटने के निशान पाए गए।
2. घटनास्थल से लगभग 150 मीटर दूरी पर एक क्षतिग्रस्त सेंट्रो कार खड़ी पाई गई, जिस पर सांभर के बाल चिपके हुए मिले।
3. परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर प्रथम दृष्टि में यह घटना रोड एक्सीडेंट से मादा सांभर की मृत्यु होना पाया गया।
मौके पर पंचनामा एवं जप्ती कार्यवाही विधिवत संपादित की गई।
प्राप्त क्षतिग्रस्त सेंट्रो कार को जप्त कर परिक्षेत्र कार्यालय धमोखर में खड़ा किया गया है।
पशु चिकित्सक द्वारा मादा सांभर का पोस्टमार्टम किया गया तथा पश्चात शव का शव दाह वन विभागीय नियमों के अनुसार किया गया।
घटना के विषय मे आवश्यक जांच प्रचलित है, तथा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत आगामी विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)


0 टिप्पणियाँ