VIDEO:देशी कट्टे और तीन जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार,अमरपुर पुलिस थाना चौकी की कार्यवाही।
VIDEO: Accused arrested with country-made pistol and three live cartridges, action taken by Amarpur police station outpost.
देखें वीडियो -
उमरिया ।जिले इंदवार थाना अमरपुर चौकी अन्तर्गत अमरपुर पुलिस को ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है,थाना प्रभारी शिवनाथ प्रजापति ने बताया है कि मामले को गंभीरता में लेते हुए दलबल पर जांच करते हुए मानपुर बरही रोड पर चौकी अमरपुर के सामने कार क्रमांक एमपी 18 सी 6917 को रोक कर चालक और कार्य की तलाशी लेने पर चालक प्रकाश तिवारी पिता प्रदीप तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम भमरहा थाना मानपुर हाल 5 नंबर कॉलोनी नौरोजाबाद जिला उमरिया के पास एक लोहे का कट्टा 315 बोर और तीन नग जिंदा कारतूस अवैध रूप से रखे पाया गया जिसके कब्जे से कट्टा कारतूस हुआ कार जप्त की गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 378/25 धारा 25 (1) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर जांच किया जा रहा है अमरपुर चौकी प्रभारी शिवनाथ प्रजापति प्रधान आरक्षक गौरव तिवारी, आरक्षक पवन सागर,श्याम बिहारी सराहनीय भूमिका रही।
(अमरपुर से राजर्षि मिश्रा की रिपोर्ट))


0 टिप्पणियाँ