Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ में तीन दिवसीय बाघ गणना का प्रशिक्षण शुरू,शहडोल उमरिया के वन अधिकारी ले रहे हिस्सा।

बांधवगढ़ में तीन दिवसीय बाघ गणना का प्रशिक्षण शुरू,शहडोल उमरिया के वन अधिकारी ले रहे हिस्सा।

Three-day training for tiger census begins in Bandhavgarh, forest officers from Shahdol and Umaria are participating.





टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ में अखिल भारतीय बाघ गणना का प्रशिक्षण हुआ शुरू,50 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल,दिसंबर माह से शुरू होगी बाघ गणना।

Video:




उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सोमवार से तीन दिवसीय बाघ गणना का प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है,प्रशिक्षण में अखिल भारतीय बाघ गणना 2026 के तहत इस्तेमाल किए जाने वाले वैज्ञानिक उपकरणों मोबाइल ऐप ट्रैप कैमरे लगाए जाने संबंधी जानकारी प्रदान की गई,इस दौरान क्षेत्र संचालक,उपसंचालक सहित टाइगर रिजर्व बांधवगढ़,सामान्य वन मंडल उमरिया,शहडोल के चयनित अधिकारी एवं फील्ड स्टाफ मौजूद रहे,प्रशिक्षण के दौरान समन्वय अधिकारियों की महती भूमिका एवं मास्टर ट्रेनरों की जिम्मेदारियां से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया साथ ही एक्सरसाइज के दौरान रखने वाली सावधानियां पर प्रतिभागियों का ध्यान आकृष्ट किया भारतीय वन्य प्राणी संस्थान, देहरादून से आए वरिष्ठ प्रोजेक्ट एनालिस्ट आशीष प्रसाद ने m- STrIPE app के माध्यम से डेटा संग्रहण पर प्रशिक्षण दिया। इस दौरान 07 समन्वय अधिकारी एवं 40 मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण के पहले दिन मांसाहारी वन्य प्राणियों की गणना पद्धति, m- STrIPE app के माध्यम से संग्रहण पद्धति एवं कैमरा ट्रैपिंग और फेज 1 में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न उपकरणों के संचालन पर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
(ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ