Ticker

6/recent/ticker-posts

ढाई एकड़ वन भूमि को अतिक्रमण से कराया गया मुक्त,पार्क प्रबंधन ने की कार्यवाही।

ढाई एकड़ वन भूमि को अतिक्रमण से कराया गया मुक्त,पार्क प्रबंधन ने की कार्यवाही।

Two and a half acres of forest land was freed from encroachment, action was taken by the park management.



उमरिया।जिले के विश्वविख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप वनमंडलाधिकारी पनपथा ने बताया कि वन परिक्षेत्र पनपथा बफर की बीट पिटौर के कक्ष क्रमांक पी एफ-623 में आरोपी दशरथ साहू निवासी पड़वार द्वारा ट्रैक्टर से जुताई की जाने की सूचना प्राप्त होने पर गठित टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण के प्रयास को विफल करते हुए 2.5 हेक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराकर ट्रैक्टर को जब्त कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है,



जानकारी दी गई है कि प्रकरण में में नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। जप्त ट्रैक्टर की अनुमानित कीमत चार लाख रूपये है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यवाही सतत रूप से जारी रहेगी,कार्यवाही के दौरान , परिक्षेत्र अधिकारी पनपथा बफर एवं कोर तथा स्टाफ उपस्थित रहा।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ