Top News

नगर में चोरों की चांदी,सहकारी बैंक के बाद ज्वेलर्स शॉप में ₹आठ लाख के जेवर चोरी।

नगर में चोरों की चांदी,सहकारी बैंक के बाद ज्वेलर्स शॉप में ₹आठ लाख के जेवर चोरी।

 



Jewellery worth ₹8 lakh stolen from shop.

उमरिया में बेखौफ हुए चोर,सहकारी बैंक का ताला तोड़ने के दूसरे दिन सराफा व्यवसाई की दुकान से ₹आठ लाख के चांदी के जेवर हुए चोरी,तीन चोर CCTV में कैद जांच में जुटी कोतवाली पुलिस।

देखें वीडियो -




उमरिया में बेखौफ चोर चांदी काट रहे हैं और जिम्मेदार पुलिस को भनक तक नहीं है,शनिवार को सहकारी बैंक का ताला तोड़ने के बाद हौसले से बुलंद चोरों ने विनोबा मार्ग स्थित सराफा व्यवसाई पीयूष सोनी की दुकान अंजलि ज्वेलर्स को निशाना बनाया है और आठ लाख रुपए के चांदी के जेवरात चोरी कर लिए हैं,आधी रात तीन चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है घटना का वीडियो CCTV में कैद हुआ है,सुबह मामले का खुलासा हुआ चला तब कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई है जिसके बाद जांच और कार्यवाही शुरू की गई है।


(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने