Ticker

6/recent/ticker-posts

साल भर के मासूम का परिजनों ने छोड़ा साथ, RPF ने दस्तयाब कर महिला बाल विकास विभाग के किया हवाले।

साल भर के मासूम का परिजनों ने छोड़ा साथ, RPF ने दस्तयाब कर महिला बाल विकास विभाग के किया हवाले।




The one-year-old was abandoned by his family; the RPF recovered him and handed him over to the Women and Child Development Department.

देखें वीडियो - 



उमरिया के रेलवे स्टेशन में साल भर के मासूम का परिजनों ने छोड़ा साथ,आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म नंबर एक से दस्तयाब किया लावारिस मासूम,महिला बाल विकास विभाग ने स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत शिशु गृह भेजने का लिया निर्णय।

उमरिया के रेलवे स्टेशन में बीती रात आरपीएफ ने एक साल भर के शिशु को बरामत किया है,परिजन उसे प्लेटफॉर्म नंबर एक में छोड़कर चले गए थे,रोता बिलखता देख रेल प्रबंधन ने उसे दस्तयाब कर कोतवाली थाना को सूचना दी जिसके बाद महिला बाल विकास विभाग ने उसे अपने सुपुर्द लेकर जिला अस्पताल में उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया है जहां उसकी स्थित सामान्य मिली है जिला परियोजन अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया है कि लावारिस अवस्था में मिले शिशु को बाल कल्याण समिति के माध्यम से शिवालय शिशु गृह शहडोल में शिफ्ट किया जाएगा,वारिस के नहीं मिलने की स्थित में शिशु को गोद लेने की प्रक्रिया में शामिल कर लिया जाएगा।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ