जंगल से रेत अवैध उत्खनन करते ट्रैक्टर जब्त,पार्क प्रबंधन की कार्यवाही।
Tractor seized while illegally excavating sand from the forest, action taken by park management.
उमरिया।बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत जंगल से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है,परिक्षेत्राधिकारी मुकेश अहिरवार ने बताया है कि पीएफ 347 चरणगंगा नदी नरसरिहा घाट से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करते बिना नंबर के एक नीले रंग का पावर ट्रक 434 टैक्टर ट्राली के साथ जब्त किया गया है,ट्रैक्टर मालिक के ऊपर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ