वितरण केंद्र पहुंचकर पूर्व मंत्री मीना सिंह ने किसानों को दिलाई खाद,
संकट से जूझ रहे किसानों को मदद
Former minister Meena Singh reached the distribution center and provided fertilizers to the farmers, Help to farmers facing crisis
जिले में खरीफ मौसम की फसलों के लिए आवश्यक खाद का संकट गहराता जा रहा है जिसकी बानगी है कि जिले के मानपुर से विधायक एवं पूर्व मंत्री मीना सिंह को स्वयं वितरण केंद्र पहुंचना पड़ा है,पूर्व मंत्री ने खाद संकट से जूझ रहे किसानों को अपनी मौजूदगी में खाद दिलवाई है।
उमरिया।जिले में खरीफ मौसम की फसलों के लिए आवश्यक खाद का संकट बरकरार है,किसानों को वितरण केंद्र में दिन गुजारने के बाद भी खाद नहीं मिल रही बीते दिनों मानपुर वितरण केंद्र में खाद वितरण के दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प और एफआईआर की नौबत तक आ चुकी है जिसके बाद स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री सुश्री मीना सिंह ने खुद वितरण केंद्र का रुख किया और गुरुवार को वितरण केंद्र में अपनी मौजूदगी में किसानों को खाद वितरित करवाई है,सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक पूर्व मंत्री देर शाम तक वितरण केंद्र में मौजूद हर एक किसान को खाद दिलवाने के बाद ही रवाना हुई।
वितरण केंद्र प्रभारी की मनमानी से नाराज किसान।
मानपुर खाद वितरण केंद्र में बीते कई दिनों से किसान खाद संकट से जूझ रहे हैं यहां तक कि पूरा दिन गुजारने के बाद भी किसान खाली हाथ घर जा रहे थे,इस मामले में स्थानीय किसानों ने बताया है वितरण केंद्र प्रभारी की मनमर्जी किसानों को खाद से वंचित कर रही थी लेकिन विधायक के हस्तक्षेप से किसानों ने राहत महसूस की है।
(ब्यूरो रिपोर्ट मानपुर)
0 टिप्पणियाँ