अस्पताल से कैदी फरार, पहले चाबी चुराई, फिर ताला खोला,बंदूक उठाई और रफूचक्कर,
Prisoner escaped from the hospital, first stole the keys, then opened the lock, picked up the gun and fled,
छतरपुर जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया एक कैदी बंदूक लेकर फरार हो गया. वह हत्या करने की कोशिश के आरोप में ट्रायल का सामना कर रहा था, पुलिस कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।
छतरपुर।एमपी के छतरपुर जिले में एक कैदी के जिला अस्पताल से फरार होने के मामले में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि हत्या की कोशिश करने के मामले में ट्रायल का सामना कर रहा कैदी अचानक जिला अस्पताल से भाग निकला, इतना ही नहीं वह अपने साथ भागते हुए सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की रायफल भी चला गया. घटना के बाद जिले में हड़कंप है. एसपी ने इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है, जबकि पुलिस कुछ टीमों को आरोपी के पीछे लगाया गया है, बताया जा रहा है कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर और भी मामले दर्ज है, ऐसे में बंदूक लेकर भागने के बाद से ही पुलिस अलर्ट मोड पर है.
छतरपुर जिला अस्पताल से इस तरह भागा कैदी
बताया जा रहा है कि फरार हुए कैदी का नाम रविंद्र सिंह परिहार है जो ओरछा थाना क्षेत्र का रहने वाला है और वह पुलिस रिकॉर्ड में एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अस्पताल वार्ड में तैनात पुलिसकर्मी घटना के समय सो रहे थे, इस दौरान रविंद्र ने एक सुरक्षाकर्मी की जेब से लॉकअप की चाबी निकाल ली और ताला खोलकर बाहर निकल गया उसने मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी की रायफल भी अपने साथ ले ली. पुलिस अब अस्पताल परिसर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि छत्रसाल चौराहे पर लगे अधिकांश कैमरे पिछले दो महीने से बंद पड़े थे, जिससे फरार कैदी की लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है. इस मामले में छतरपुर एसपी अगम जैन ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है.
(ब्यूरो रिपोर्ट छतरपुर)
0 टिप्पणियाँ