Ticker

6/recent/ticker-posts

वीडियो:उमरिया में रेत चोरी का रियल टाइम वीडियो, जिम्मेदारों की सह पर खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद,

वीडियो:उमरिया में रेत चोरी का रियल टाइम वीडियो,जिम्मेदारों की सह पर खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद,दिनदहाड़े खोद रहे नदी नालों की छाती,




उमरिया में बीते दिनों मीडियाकर्मियों ने अवैध उत्खनन,रेत खेका कंपनी,पुलिस और खनिज विभाग की सह पर रेत चोरी की खबर प्रकाशित की जिसके बाद खनिज विभाग ने एक लंबा चौड़ा प्रेस नोट जारी कर अपने आपको पाक साफ साबित करने की कोशिश की लेकिन अब जो वीडियो सामने आ रहे हैं उस पर खनिज विभाग का क्या जवाब होगा इसका इंतजार रहेगा,हम कर रहे हैं खनिज विभाग के प्रेस नोट का सबूत के साथ खंडन।

वीडियो :- 




उमरिया।जिले में रेत ठेका कंपनी महाकाल मिनरल्स,खनिज विभाग और पुलिस की सह पर रेत चोरी का काम जारी है,कमीशन की चांदी की तार लगाकर अपना ओंठ सिले हुए जिम्मेदार राष्ट्रीय हरित कोर (NGT) के स्पष्ट प्रतिबंध के बावजूद रेत का अवैध उत्खनन करा रहे हैं।
मामला जिला मुख्यालय का है वीडियो जिला मुख्यालय से लगे ग्राम बडेरी से उमरिया मार्ग का है जहां दिन दहाड़े ट्रैक्टर से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि इन्हें नियम कानून पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं है,प्रस्तुत वीडियो में रेत चोरी का रियल टाइम,घटनास्थल समय और तारीख देखी जा सकती है।

किसने दिया सरंक्षण

उमरिया में बीते एक माह से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन लगातार जारी है,जिला मुख्यालय के बडेरी,बिलाईकॉप,पिपरिया,सेमरिया,मढ़ीबाग के अलावा मानपुर,नौरोजाबाद,पाली,चंदिया में रेत का अवैध उत्खनन जारी है।

कमीशन लेकर सोया खनिज विभाग।
खनिज विभाग के नए मुखिया उमरिया आगमन के बाद से ही माफियाओं से गठजोड़ में सक्रिय हो चुके है जिसका नतीजा सामने है नियम विरुद्ध और जलीय जीवो की संरचना को नष्ट करते हुए नदी नालों से रेत का अवैध उत्खनन जारी है।

महाकाल मिनरल्स बांट रहा टोकन
जिला मुख्यालय से लगे नदी नालों में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर सबसे खास पहलू यह है कि रेत ठेका कंपनी महाकाल मिनरल्स के गुंडे नदी नालों से रेत के अवैध उत्खनन का टोकन ट्रैक्टर संचालकों को बांटते है रेत के अवैध उत्खनन के पहले कंपनी के द्वारा ट्रैक्टर संचालकों को एक टोकन दिया जाता है जिसकी फीस हजार रूपये प्रति तय है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ