Ticker

6/recent/ticker-posts

कोयला माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही,दो ट्रक अवैध कोयला जब्त,खनिज विभाग का एक्शन।

कोयला माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही,दो ट्रक अवैध कोयला जब्त,खनिज विभाग का एक्शन।

Major action against coal mafia, two trucks of illegal coal seized, action by the Mineral Department.





उमरिया में खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही,कोयले का अवैध परिवहन कर रहे दो ट्रक जब्त,शहडोल के बुढ़ार से कटनी जा रहा था अवैध कोयला।

देखें वीडियो -




उमरिया। जिले में खनिज विभाग की कार्यवाही से कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है,खनिज विभाग ने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 सिविल लाइन थाना के सामने बिना दस्तावेजों के दो ट्रकों को जब्त किया है जो कोयले से भरे हुए थे,पूछताछ में ट्रक चालकों ने बताया है कि शहडोल जिले के बुढ़ार के समीप बटुरा से उन्हें कोयले से लोड ट्रक दिए गए थे जिन्हें कटनी पहुंचाना था,अवैध कोयले की अनुमानित कीमत दस लाख रुपए की बताई जा रही है,खनिज विभाग ने दोनों ट्रैकों को सिविल लाइन थाना चौकी में खड़ा कर जांच शुरू की है और दोनों ट्रैकों के विरुद्ध खनिज अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की है,बता दें उमरिया एवं शहडोल जिले की सीमा पर कई वर्षों से कोयले का अवैध उत्खनन कर व्यापार किया जाता रहा है और कार्यवाही न होने से खनिज विभाग सहित अन्य कई जिम्मेदार अफसर कटघरे में खड़े थे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ