Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे ट्रैक में मिला महिला का क्षत विक्षत शव,ट्रेन से दुर्घटना के बाद मौत की संभावना।

रेलवे ट्रैक में मिला महिला का क्षत विक्षत शव,ट्रेन से दुर्घटना के बाद मौत की संभावना।

Mutilated body of a woman found on railway track, likely to have died after a train accident.




उमरिया।।जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाले कटनी बिलासपुर रेल उपखंड के उमरिया स्टेशन से शहडोल मार्ग के बीच मारुति एजेंसी के सामने रेलवे ट्रैक में रविवार की सुबह एक महिला का क्षत विक्षत शव मिला है,घटना रेलवे के पोल 972/22-23 पर की है,घटना शनिवार रविवार की दरमियानी रात के होने की संभावना है वहीं आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन से दुर्घटना के बाद युवती की मौत हुई होगी हालांकि घटना की जानकारी के बाद रेल एवं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही महिला की अभी तक शिनाख्तगी नहीं हो पाई है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ