Top News

जंगल में गश्त कर रहे थे वन कर्मी, तभी सामने से आ गए चार बाघ; वीडियो में देखें इसके बाद क्या हुआ?

जंगल में गश्त कर रहे थे वन कर्मी, तभी सामने से आ गए चार बाघ; वीडियो में देखें इसके बाद क्या हुआ?





रामनगर में वनकर्मियों के सामने अचानक चार बाघ आ गए। वन दरोगा वन रक्षक और दो वाचर गश्त कर रहे थे तभी उन्होंने 50 मीटर दूर चार बाघों को देखा। बाघों को देख वनकर्मी डर गए और चुपचाप एक पेड़ पर चढ़ गए। वनकर्मियों ने पेड़ से ही बाघों की वीडियो बनाई। बाद में बाघ वहां से चले गए तब वनकर्मी नीचे उतरे।


देखें वीडियो -- 





जासं, रामनगर। रोजाना की तरह वनकर्मी कोसी रेंज के जंगल में गश्त पर थे। एक वन दरोगा, वन रक्षक व दो वाचरों की टीम चौकसी बरतते हुए चल रही थी। तभी 50 मीटर दूर अचानक चार बाघ झाड़ी से बाहर निकलकर खुले में आ गए। यह देख वनकर्मी घबरा गए और बिना शोर किए चुपचाप कदम पीछे खींच लिए।
चारों बाघ वनकर्मियों की मौजूदगी के बाद भी उन्हें नजर अंदाज कर आगे कदम बढ़ाते रहे। बिना समय गंवाए चारों वनकर्मी बचने को एक पेड़ पर चढ़ गए। यह घटना शुक्रवार की रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज के बेला बीट की है। चारों बाघ वनकर्मियों के नजदीक आकर खड़े हो गए। बाघ आपस में मौज मस्ती व लड़ने के अंदाज में दिखे। पेड़ से ही वनकर्मियों ने अपने मोबाइल से बाघों के इस उछल कूद की वीडियो भी बना ली।
एक ही परिवार के चारों बाघ
काफी देर बाद बाघ वहां से गए तो वनकर्मी चुपचाप पेड़ से उतरकर वापस दूसरी ओर को निकल गए। हालांकि वनकर्मियों के लिए यह कोई पहल घटना नहीं है। लेकिन एक साथ एक ही क्षेत्र में चार बाघ दिखने से वनाधिकारी भी उत्साहित हैं।
रामनगर वन प्रभाग के एसडीओ अंकित बडोला ने बताया कि चारों बाघ एक ही परिवार के हैं। एक बाघिन व उसके तीन बच्चे है। यह अच्छी बात है कि जंगल में बाघाें की संख्या बढ़ रही है।
कोसी रेंज के रेंजर शेखर चंद्र तिवाड़ी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बाघों की निगरानी की जा रही है। चूंकि वह क्षेत्र टेड़ा गांव की आबादी से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर है। लगातार क्षेत्र में गश्त की जा रही है।बाघों से सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को जागरूक भी किया जा रहा है। विशेष सावधानी भी बरती जा रही है।
(ब्यूरो रिपोर्ट उत्तराखंड)




Post a Comment

और नया पुराने