तेंदुए के हमले से दो भाइयों समेत चार घायल,अस्पताल में कराए गए भर्ती,इलाके में तेंदुए की दहशत,सर्चिंग ऑपरेशन जारी।
Four people including two brothers injured in leopard attack, admitted to hospital, leopard terror in the area, search operation underway.
उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शनिवार को एक बड़ी घटना सामने आई है,मानपुर बफर क्षेत्र के नेवसी ग्राम से लगे जंगल में तेंदुए ने हमलाकर चार लोगों को घायल कर दिया है सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर लाकर उपचार कराया जा रहा है,वहीं घटना की जानकारी के बाद पार्क के एसडीओ बीएस उप्पल परिक्षेत्राधिकारी मुकेश अहिरवार समेत थाना प्रभारी मुकेश मर्सकोले एवं उनकी टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई और हमलावर तेंदुए की सर्चिंग की जा रही है,बताया गया है कि तेंदुए ने पहले एक आदमी को घायल किया जिसको बचाने अन्य तीन लोग गए तो तेंदुए ने उन्हें भी घायल कर दिया है।विभागीय हाथी की मदद से तेंदुए की तलाश की जा रही है।
चार हुए घायल
ग्राम नेवसी में तेंदुए के हमले से भोला यादव पिता बद्री नाथ उम्र 45,राजमणि पिता बद्री नाथ यादव उम्र 32,संजू पिता हीरालाल बैगा उम्र 50 वर्ष,आशीष पिता नंदलाल यादव उम्र 35 साल घायल हुए हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट मानपुर)
0 टिप्पणियाँ