ताकि छात्रों को आवागमन में न हो असुविधा, SDM ने डायवर्सन पुल का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश।
उमरिया।मुख्यालय से लगे ग्राम कछरवार में उमरार नदी में पुल निर्माणाधीन होने के कारण ग्रामीणों के आवागमन के लिए डायवर्सन पुलिया का निर्माण एजेंसी द्वारा कराया गया था लेकिन बीते दिनों हुई तेज बारिश के कारण नदी में अत्यधिक जल प्रवाह होने के कारण डायवर्सन पुलिया पानी में बह गई थी जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा था।
शुक्रवार को एसडीएम बांधवगढ़ कमलेश कुमार नीरज ने कछरवार स्थित निर्माणाधीन पुलिया का निरीक्षण किया और डायवर्सन पुलिया को दोबारा मरम्मत कराकर आवागमन संचालित हेतु बनाए जाने के निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिए हैं,एसडीएम ने बताया है कि इस मार्ग से ग्रामीणों के अलावा स्कूली छात्रछात्राएं भी विद्यालय के लिए आवागमन करते हैं जिसे सुचारू रूप से चलायमान रखने के लिए डाइवर्सन पुलिया का सुधार जरूरी है लिहाजा स्थल निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ