शिकार के बाद निकाले थे नाखून और जबड़े के दांत,बाकी शरीर को बोरवेल में छिपाया,दो और आरोपी गिरफ्तार,बांधवगढ़ में दो बाघों के शिकार का मामला।
उमरिया । जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बीते दिन दो बाघों के शिकार मामले में पार्क प्रबंधन की जांच टीम ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है,आरोपियों ने बाघ का शिकार करने के बाद उसके नाखून एवं जबड़े के दांत निकाल लिए थे और बाकी अवयव बोरवेल में छिपा दिए थे,शुक्रवार को आरोपियों की निशानदेही पर जांच टीम ने बहेरहा स्थित बोरवेल से बाघ के अवयव बरामत किए जो लगभग सड़गल चुके हैं हालांकि जांच टीम ने प्राप्त अवयवों को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है वहीं पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व ने बताया कि जानकारी के आधार पर बेहरहा क्षेत्र में स्थित एक बोरवेल में तलाशी के दौरान वन्यजीव अवशेष, बरामद किए गए है जिसमें त्वचा सहित अन्य शारीरिक अंग शामिल है ।
वन्यजीव अंगों को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम,1972 की धारा 50 के अंतर्गत विधिवत जब्त कर सरकारी अभिरक्षा में लिया गया है। सभी बरामद अवशेषों के नमूने एकत्रित कर फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजे गए हैं, ताकि उनकी प्रमाणिकता एवं संबंध की पुष्टि की जा सके। इस प्रकरण की गहन जाँच जारी है। अब तक इस मामले से जुड़े दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में आज प्रस्तुत किया जा रहा हैं,गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रभु बैगा, पिता भागदीन बैगा,उम्र 34 वर्ष,चेतराम अगरिया,पिता सुखराम अगरिया,उम्र 27 वर्ष है,दोनों निवासी ग्राम रोहनिया है,प्रकरण में सम्मिलित सभी आरोपियों के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम,1972 की धाराओं 9,27, 39, 44, 50, 51 एवं 52 के अंतर्गत विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ