Ticker

6/recent/ticker-posts

नदी में नहाने गए युवक की तेज बहाव में फंसने से मौत। एसडीआरएफ एवं पुलिस की टीम ने बरामत किया शव।

नदी में नहाने गए युवक की तेज बहाव में फंसने से मौत।
एसडीआरएफ एवं पुलिस की टीम ने बरामत किया शव।




उमरिया।जिला मुख्यालय से सात किमी दूर स्थित ग्राम कछरवार में नदी में नहाने गया युवक तेज बहाव में फंस गया जिस वजह से उसकी मौत हो गई घटना के मुताबिक गांव का निवासी दीपक वर्मन पिता बुद्धू उम्र 18 वर्ष अपने दो अन्य साथियों के साथ गुरुवार को दोपहर गांव के बगल से बहने वाली उमरार नदी में नहाने गया था जहां तेज बहाव में वह बह गया घटना की जानकारी के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।



घटना की जानकारी के बाद एसडीएम बांधवगढ़ कमलेश नीरज,सिविल लाइन थाना पुलिस के उपनिरीक्षक बृजकिशोर गर्ग सहित आपदा प्रबंधन के उप निरीक्षक राहुल साहू मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर नदी में आवागमन के लिए बनाए गए डाइवर्सन पुल के समीप युवक का शव बरामत किया जिसके बाद पंचनामा पीएम की कार्यवाही की जा रही है।

गांव में पसरा मातम



वहीं इस घटना के सामने आने के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई,पूरा गांव नदी के किनारे एकजुट हो गया और युवक की असमय मौत पर शोक प्रकट कर रहा था।
(ब्यूरो रिपोर्ट)








Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ