Ticker

6/recent/ticker-posts

डेंगरहा नाला में बोरी बंधान कर प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने किया श्रमदान।



डेंगरहा नाला में बोरी बंधान कर प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने किया श्रमदान।

उमरिया।बुधवार को उमरिया के दौरे पर आए  प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने जिले में जल संरक्षण की दिशा में चलाए जा रहे महत्वपूर्ण बोरी बंधान अभियान में हिस्सा लिया,प्रभारी मंत्री ने ग्राम बरबसपुर स्थित डेंगरहा नाला में श्रमदान कर नाले के पानी को संरक्षित करने में अपना योगदान दिया,इस दौरान प्रभारी मंत्री ने बताया कि बोरी बंधान जल संवर्धन के लिए एक अच्छा प्रयास है,जल और जंगल का संरक्षण सुरक्षित भविष्य के लिए आवष्यक है जिसका निर्वहन उमरिया जिले में बाखूबी हो रहा है,बोरी बन्धान हो जाने पर जहाँ जल स्रोत में वृद्धि होने पर यह पानी पशु पक्षियो के साथ ही ग्रामीण जनों के काम आएगा,बोरी बंधान हो जाने पर जल स्तर बढ़ेगा इसके साथ ही पेयजल संकट से भी मुक्ति मिलेगी 

डेंगरहा नाला में बोरी बंधान कर प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने किया श्रमदान।

इस दौरान कलेक्टर धारणेंद्र कुमार जैन ने बताया कि कि जल की एक -एक बूंद को सहेजने ग्राम पंचायतों में बोरी बंधान के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिले में 200 स्थलों का चयन बोरी बंधान के लिए चिन्हित किये गये है ।इस अवसर पर वनमंडला अधिकारी विवेक सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, जनप्रतिनिधि आसुतोष अग्रवाल, मिथिलेश मिश्रा, जनपद पंचायत करकेली अध्यक्ष प्रियंका मून सिंह, शंभूलाल खट्टर, ग्राम के सरपंच, सचिव  सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन शामिल हुए। 

(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ