326 जोड़ों ने की दाम्पत्य जीवन की शुरुआत,कन्या विवाह आयोजन संपन्न।
कॉलरी स्कूल में मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत 326 जोड़ों ने रचाया विवाह,प्रभारी मंत्री हुए शामिल।
उमरिया।जिला मुख्यालय स्थित कॉलरी विद्यालय के ग्राउंड में बुधवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया,जिसमे 326 जोड़ों ने हिस्सा लेकर दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की है,
326 जोड़ों ने की दाम्पत्य जीवन की शुरुआत,कन्या विवाह आयोजन संपन्न।
इस दौरान जिले के प्रभारी एवं अनुसूचित जाति मंत्री नागर सिंह चौहान,विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह,जिला कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन भाजपा के जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता मिथलेश मिश्रा सहित प्रशासनिक अधिकारी,जनप्रतिनिधि मौजूद रहे,आयोजन को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री नागर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री कन्या विवाह- निकाह योजना के तहत लाखो बेटियों की शादी करा चुकी है,योजना ने पिता के मस्तक से बिटिया की शादी की चिंता को समाप्त कर दिया है,अब घर जैसे वातावरण में बेटियों का विवाह संपन्न कराया जा रहा है,प्रभारी मंत्री ने कहा कि बेटियों के जन्म से लेकर उनके विवाह तक की व्यवस्था प्रदेश सरकार ने की है,जन्म लेने पर लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ,छात्रवृत्ति,स्कूल जाने के लिए निशुल्क सायकल,गणवेश,विवाह योग्य होने पर विवाह योजना का भी लाभ दिया जा रहा है,
326 जोड़ों ने की दाम्पत्य जीवन की शुरुआत,कन्या विवाह आयोजन संपन्न।
कार्यक्रम के पूर्व 326 जोड़ो की बारात कॉलरी स्कूल प्रांगण से निकाली गई जिसमें 3 जोड़े कल्याणी ,एक जोड़ा अंतरजातीय तथा दो अनाथ वधुएं थी,जिनके माता पिता दोनो नही थे,शामिल रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ