Ticker

6/recent/ticker-posts

दुर्गम क्षेत्रों का विकास कर हासिल करें सफलता,प्रभारी मंत्री के निर्देश।



दुर्गम क्षेत्रों का विकास कर हासिल करें सफलता,प्रभारी मंत्री के निर्देश।



उमरिया।जिला पंचायत सभागार में बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई इस दौरान जिले के समग्र विकास का रोड मैप तैयार किया गया, प्रभारी मंत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सुगम जगहों पर कार्य करने को सफलता नही मानें,बल्कि दुर्गम जगहों पर कार्य करके सुविधाएं पहुंचाएं,धरती आबा योजना के तहत समस्त योजनाओं का लाभ संबंधित हितग्राहियों तक पहुंचाया जाय, बैठक में सी ई ओ जिला पंचायत अभय सिंह ने जल गंगा संवर्धन अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि जिले की तीनों विकासखंडो में 11 अमृत सरोवर लक्ष्य के विरुद्ध 9 में प्रशासकीय  स्वीकृति जारी की गई है,खेत तालाब में 710 लक्ष्य के विरुद्ध 740 स्थल चयन किए गए है, 627 में तकनीकी स्वीकृति जारी की गई  है एवं 620 में प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। 426 कार्य प्रारंभ है। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 10 तालाबों का जीर्णाेध्दार किया गया है।  पूर्व वर्षों के पूर्ण 116 अमृत सरोवरों को राजस्व रिकार्ड में दर्ज किया गया है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा भी जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विभिन्न कार्य किये गए है,बैठक में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि जिला प्रभारी मंत्री व्दारा दिए गए निर्देषों का अक्षरशः पालन किया जाएगा तथा शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य तीव्र गति से किया जाएगा।

(ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ