गला रेतकर 65 वर्षीय बुजुर्ग की नृशंस हत्या,जांच में जुटी पुलिस।
उमरिया।जिले के बिलासपुर थाना चौकी अंतर्गत बिरसिंहपुर ग्राम में एक बुजुर्ग व्यक्ति की नृशंस हत्या कर दी गई है,घटना बीती रात की बताई जा रही है,घटना के मुताबिक 65 वर्षीय ब्रद्ध चंद्रशेखर तिवारी की अज्ञात हमलावरों द्वारा तेज एवं धारदार हथियार से पहले गला रेता गया फिर इसके बाद शरीर के कई हिस्से में वार किया गया है जिससे चंद्र शेखर की चारपाई पर ही मौत हो गई है,
गला रेतकर 65 वर्षीय बुजुर्ग की नृशंस हत्या,जांच में जुटी पुलिस।
घटना की जानकारी के बाद एसडीओपी डॉ नागेंद्र सिंह चौहान चौकी प्रभारी कोमल दीवान और टीम मौके पर पहुंची है इसके अलावा जिला मुख्यालय से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं,घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है हालांकि पुलिस डॉग स्काइड की मदद से पुलिस मामले को सुलझाने में जुट गई है,
सीसीटीवी खोलेगा राज
इस बीच मृतक के घर के समीप सुबह करीब ढाई बजे एक महिला को स्कूटी पर जाते हुए देखे जाने की भी खबर है। सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल के सामने एक सोनी परिवार रहता है। यहीं पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है, जो जांच में काफी मददगार साबित हो सकता है। बहरहाल शव को पीएम के लिए रवाना किया जा रहा है। पुलिस प्रकरण की विवेचना में जुटी हुई है।
गला रेतकर 65 वर्षीय बुजुर्ग की नृशंस हत्या,जांच में जुटी पुलिस।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ