क्लच वायर से वन्य जीव चीतल के शिकार का अनोखा मामला,तीन शिकारी गिरफ्तार,तीन फरार,पार्क प्रबंधन की कार्यवाही।
उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में में मोटर साइकिल की क्लच वायर से दुर्लभ वन्य जीवों के शिकार का अनोखा मामला सामने आया है,घटना के मुताबिक क्लच वायर का इस्तेमाल करते हुए शिकारियों ने चीतल को फंदे में फंसाया और उसका शिकार कर अपने घर लें जाकर उसकी तफरी में जुट गए।
क्लच वायर से वन्य जीव चीतल के शिकार का अनोखा मामला,तीन शिकारी गिरफ्तार,तीन फरार,पार्क प्रबंधन की कार्यवाही।
इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पार्क प्रबंधन ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों की घेराबंदी कर ली और मौके से रक्तरंजित ठूंठ, चीतल का सिर और क्लच वायर का फंदा बरामत करते हुए तीन आरोपियों गोरेलाल बैगा, राममिलन बैगा और दिनेश बैगा सभी निवासी ग्राम गढ़पुरी को मौके से गिरफ्तार कर लिया घटना में शामिल शेष तीन आरोपी अभी भी पार्क प्रबंधन की गिरफ्त में नहीं आए हैं,
क्लच वायर से वन्य जीव चीतल के शिकार का अनोखा मामला,तीन शिकारी गिरफ्तार,तीन फरार,पार्क प्रबंधन की कार्यवाही
बता दें छिपियाडॉड, RF 380, बीट डोभा रेंज खितौली में क्लच वायर से फंदा लगाकर चीतल का शिकार करने ओर जंगल में ही काटकर घर लाकर खाने की शिकायत पर पार्क प्रबंधन ने कार्यवाही करते हुए वन अपराध प्रकरण क्रमांक 1674/25 दर्ज कर दिनांक 28 अप्रैल को न्यायालय उमरिया में प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायालय द्वारा आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है,इस कार्यवाही में परिक्षेत्र अधिकारी खितौली एवं पतौर, परिक्षेत्र सहायक गढ़पुरी,बीटगार्ड डोभा,रंछा,गढ़पुरी,उमरिया बकेली ओर अन्य वनकर्मी शामिल रहे।
क्लच वायर से वन्य जीव चीतल के शिकार का अनोखा मामला,तीन शिकारी गिरफ्तार,तीन फरार,पार्क प्रबंधन की कार्यवाही
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ