जिले में पदस्थ पटवारी का एक अनोखा कारनामा मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में सामने आया है,शिकायतकर्ता ने बताया कि पटवारी ने उसका घर किराए से लिया था,और अब स्थानांतरण के बाद अब साल भर बीत चुके हैं न ही किराया दे रहा और न ही घर खाली कर रहा है,फरियादी ने जिला प्रशासन से घर खाली कराए जाने की मांग की है।
उमरिया। साप्ताहिक जनसुनवाई में शारदा प्रसाद तिवारी निवासी उमरिया ने बताया कि प्रार्थी व्दारा पटवारी धर्मशाह हल्का पटवारी कछरवार को किराए पर कमरा उपलब्ध कराया गया था,पटवारी इस समय अन्य हल्का में पदस्थ है,किराये के मकान में पटवारी व्दारा ताला लगा दिया गया है,एक वर्ष व्यतीत हो गया है,मकान में पटवारी नही रहते है मात्र ताला लगा हुआ है।
इसके साथ ही कमरे का किराया भी नही दिया गया है,कमरे मे ताला लगा होने की वजह से कमरा दूसरे को किराये पर नही दे पा रहे है,उन्होने मांग की है कि पटवारी धर्मशाह से कमरा खाली कराया जाए, जिस पर डिप्टी कलेक्टर ने उक्त पत्र को तहसीलदार नौरोजाबाद की तरफ प्रेषित करते हुए कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ