Top News

भारी बारिश ने मचाई तबाही,भड़ारी नदी का पुल क्षतिग्रस्त,आवागमन बाधित,कई घरों में घुसा पानी।



उमरिया जिले में भारी बारिश से मानपुर व्योहारी मार्ग पर स्थित भड़ारी नदी का पुल बहा,दो वर्ष पूर्व एमपीआरडीसी ने कराया था निर्माण,दो दर्जन गांवो का आवागमन बंद,वहीं नौरोजाबाद तहसील के कई गांवों के घरों में घुसा पानी।




उमरिया जिले में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से अब आफत का दौर शुरू हो गया है,भारी बारिश से जहां कई पुल पुलिया जलमग्न हो गईं वहीं कईयों के घरों में पानी घुस जाने से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है,भारी बारिश से बड़ी घटना मानपुर व्योहारी मार्ग पर देखने को मिली है जहां भड़ारी नदी का पुल अत्यधिक जल बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है पुल के सपोर्ट के लिए डाली गई मिट्टी भारी बारिश से बह गई है,एहतियातन प्रशासन से पुल का आवागमन बंद करा दिया है,बता दें दो वर्ष पूर्व करोड़ों रुपए की लागत से एमपीआरडीसी ने इस पुल का निर्माण कराया था,क्षतिग्रस्त पुलिया में सुरक्षा को देखते हुए दोनो ओर से बैरिकेटिंग कर आवागमन बंद किया गया है मौके पर मानपुर एसडीएम,तहसीलदार एक थाना प्रभारी समेत पुलिस की तैनाती की गई है।

कई घरों में घुसा पानी




वहीं अत्यधिक बारिश से अब लोगों के घरों में भी पानी का भराव होने लगा है जिले केजनपद करकेली के ग्राम जरहा में हालत बद से बदतर है,यहाँ घरों के बाहर लबालब पानी भरा है,लोग दैनिक दिनचर्या के काम भी नही कर पा रहे है।आपको बता दे लम्बे समय से स्थानीय ग्रामीण सेहरा टोला से घोरमरा मार्ग निर्माण के लिए आवाज़ उठाते रहे है,परन्तु मार्ग निर्माण के लिए कोई पहल नही की गई,नतीजतन अभी बरसात में इस मार्ग से गुजरना जान से खिलवाड़ करने जैसा है।

(ब्यूरो रिपोर्ट) 

Post a Comment

और नया पुराने