Top News

ईव्हीएम गोडाउन में एफएलसी कार्य का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

 


उमरिया . भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा निर्वाचन 2024 हेतु ईव्हीएम मशीनों के एफएलसी का कार्य आयोग व्दारा नियुक्त पांच इंजीनियरों की देख रेख में संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईव्हीएम गोडाउन में किया जा रहा है । 

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देेश कुमार वैद्य ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईव्हीएम गोडाउन में चल रहे एफएलसी कार्य का औचक रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने इंजीनियरों से एफएलसी कार्य की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, परवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर हरनीत सिंह कलसी, अम्बिकेश प्रताप सिंह, निर्वाचन सुपरवाईजर हरिशंकर झारिया सहित निर्वाचन कार्य से जुडे कर्मचारी उपस्थित रहे। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने