Top News

ग्राम नरवार में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

 


उमरिया  । विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु निर्वाचन 17 नवंबर को होना है । निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाता अपनी सहभागिता दर्ज कराएं इस हेतु मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत ग्राम नरवार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया है, अभियान के तहत मतदाताओं को हल्दी, चावल देकर मतदान दिवस की जानकारी एवं मतदान की महत्वां की जानकारी दी गई । इस अवसर पर बीएलओं सुरेश पाठक, पंचायत सचिव , जी आर एस, सरपंच, एन आर एल एम से ऋचा , समूह की दीदीयां उपस्थित रहे । 


(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने