Top News

सेना की जवान की श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान मौत,9RR बटालियन में थी पदस्थापना।



सतना।सतना के लाल की सेना में सेवा के दौरान मौत हो गई है जिसके बाद जवान विनय सिंह के गृह ग्राम चुंद में मातम पसरा हुआ है बता दें भारतीय सेना के जवान विनय सिंह की ड्यूटी के दौरान ह्रदयघात से श्रीनगर में सेवा के दौरान मौत हो गई है,जवान विनय सिंह भारतीय सेना के 9RR बटालियन में सेवा दे रहे थे।मंगलवार की सुबह की यह घटना बताई जा रही है,बताया है कि सेना के जवान विनय सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार को गृहग्राम चूंद पंहुचाया जाएगा और पूरे सैनिक सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।



(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने