Top News

22 नग बंदूक और 25 जिंदा कारतूस के साथ हथियार तश्कर गिरफ्तार।



Arms smuggler arrested with 22 guns and 25 live cartridges.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार,प्रेस कॉन्फ्रेंस कर SP ने दी जानकारी।

शिवपुरी। जिले करैरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है,पुलिस ने अवैध हथियारों  के साथ आरोपियों को गिरप्तार किया है,पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हए बताया कि करैरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी, कि क्षेत्र अंतर्गत आंडर गांव में आरोपी  हथियारों का धंधा करता है आरोपी के पास से पहले पुलिस को 315 बोर का कड़ा 2 राउन्ड मिले आरोपी से कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने बताया कि वह अवैध हथियारों की खरीदने बेचने का काम करता है,आरोपी के पास से 20 देशी कट्टे ,02 नग 315 बोर की बंदूकें  एवं 25  जिंदा कारतूस जप्त किए हैं,आरोपी  दतिया,ग्वालियर एवं शिवपुरी जिले अन्य थाना क्षेत्र से भी हथियार बेचता था पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है और आरोपियों के भी शामिल होने की संभावना है।



(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने